top of page

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक कैसे करें ?

Astro Guruji Gaurav Singh
Shiv Rudrabhishek

ये तो हम सभी जानते हैं की आजकल सावन का महीना चल रहा है जो की शिवजी को अतिप्रिय है इसीलिए सभी लोग इस अवसर का पूरा लाभ उठाकर पूजा, पाठ, जप, आदि से भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं | भगवान शिव की पूजा अर्चना करने की यूं तो बहुत सी पद्धतियां हैं परन्तु इन सब में रुद्राभिषेक का अपना अलग ही महत्व है, हिन्दू मान्यता के अनुसार रुद्राभिषेक करने से भोले भंडारी अतिशीघ्र प्रसन्न होकर पूजा करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं | भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पूरे विधि विधान के साथ ही करना चाहिए तभी आपको मनचाहा फल मिलेगा | आज मैं आपको बताऊंगा की शिवजी का रुद्राभिषेक विधि विधान के साथ कैसे किया जाता है, ताकि आपको मनवांछित फल प्राप्त हो सके |


रुद्राभिषेक करने की विधि जानने से पहले आप ये समझ लीजिये की रुद्राभिषेक का अर्थ क्या होता है, शिवजी के प्रचंड स्वरुप का नाम ही रूद्र है तथा अभिषेक का अर्थ है दूध, जल, इत्यादि से शिवजी को स्नान कराते हुए मंत्रोचारण द्वारा अनुष्ठान करना | आपके मन्न में अब ये प्रश्न आ रहा होगा की रुद्राभिषेक कहाँ करना चाहिए मंदिर में अथवा घर में ? इसका उत्तर है की मंदिर में करना सर्वोत्तम होता है, परन्तु कुछ लोग अपने घर पर रुद्राभिषेक करना पसंद करते हैं जो की इतना शुभ फल नहीं देता जितना मंदिर में करने पर देता है |


अब ये जानते हैं की किस पदार्थ से रुद्राभिषेक करने से क्या लाभ होता है, यदि आप अपनी कुंडली के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए कर रहे हैं तो गन्ने के रस से अभिषेक कीजिये, यदि आप संतान प्राप्ति के लिए रुद्राभिषेक कर रहे हैं तो आपको शुद्ध देसी घी से अभिषेक करना चाहिए, यदि आपको पुरानी से पुरानी बीमारी को समाप्त करना हो तो शहद से अभिषेक करना चाहिए, यदि आपको अपनी बुद्धि तथा अपनी बुद्धिमत्ता बढ़ानी हो तो आपको मीठे दूध से अभिषेक करना चाहिए, यदि आपको अपने व्यवसाय में सफलता चाहिए हो तो आपको गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए, तथा भस्म से रुद्राभिषेक करने से रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं | यदि आप किसी विशेष उद्देश्य को सिद्ध करने के लिए नहीं बल्कि भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कर रहे हैं तो आप केवल जल से भी रुद्राभिषेक कर सकते हैं |


अब मैं आपको रुद्राभिषेक पूजा की सामग्री बताने जा रहा हूँ इसे आप कहीं नोट करते जाएं - आकड़े के पुष्प, लाल अथवा पीले कनेर के पुष्प, गुलाब के पुष्प, ताज़ी दूर्वा, बेल पत्र, पान के पत्ते, धूप, घी का दीपक, रुई, भस्म, चन्दन, हल्दी, जनेऊ, सुपारी, लौंग, इलाइची, भांग, अक्षत, कच्ची मूंगफली, मिठाई, कच्चा दूध, पंचामृत, नारियल, 5 फल, नया सफ़ेद कपडा, शंख, तथा जल | पूजा प्रारम्भ करने से पहले 1 चौकी पर सफ़ेद कपडा बिछाकर शिवलिंग को किसी थाल में रखकर चौकी पर स्थापित कर दें | ध्यान रखें पूजा स्थान उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें | पूजा प्रारम्भ करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए |


अब आपको क्या करना है, जो भी भगवान शिव के मंत्र आपको आते हो, जैसे की "कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् । सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवम भवानी सहितं नमामि ।।" अथवा "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ।।" अथवा "ॐ नमः शिवाय ।।" का लगातार जाप करते हुए शिवलिंग को पंचामृत, घी, दूध, जल से अच्छे से स्नान करवाना है तथा सिरंगी में दूध अथवा जल अथवा गन्ने का रस भरकर उससे रुद्राभिषेक करना है | फिर उनपर पुष्प, अक्षत, चन्दन, हल्दी, आदि चढ़ाने हैं तथा अपनी मनोकामना मन्न ही मन्न में शिवजी से कह देनी है | इस प्रकार से आप अपने घर पर भी अथवा मंदिर में जाकर बिना किसी पुरोहित के स्वयं भी रुद्राभिषेक कर सकते हैं, किसी पुरोहित से करवाएंगे तो अति उत्तम रहेगा क्यूंकि उसमे पूजा विधि में कोई त्रुटि होने की सम्भावना नहीं रहेगी |


प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |



sawan special, bholenath ko prasann karne ke liye rudrabhishek kaise karein, rudrabhishek kaise karein, rudrabhishek kaise kiya jata hai, rudrabhishek mantra, rudrabhishek kaise hota hai, rudrabhishek kaise karte hain, rudrabhishek kaise karna chahiye, rudrabhishek kaise hona chahiye, rudrabhishek puja kaise karein, rudrabhishek puja kaise ki jati hai, rudrabhishek saralta se kaise karein, ghar par rudrabhishek kaise karein, ghar par rudrabhishek kaise karte hain, ghar par rudrabhishek puja kaise karein, ghar par rudrabhishek puja kaise karte hain, rudrabhishek ki sampoorna vidhi, rudrabhishek ki sampurn vidhi, aise karein rudrabhishek, hogi sabhi manokamna poori, kya hai rudrabhishek ki sampurn vidhi, kaise hoti hai rudrabhishek puja, complete rudrabhishek puja

1 commentaire


Sunita Singh
Sunita Singh
20 juil. 2020

Jai ho Bhole nath

J'aime
Post: Blog2_Post
bottom of page