top of page

चाँदी के ये उपयोग करने से होगी धन की वर्षा !!

Chandi ke upaay by Astro Guruji Gaurav Singh

अपने जीवन मे धन - दौलत के महत्व से तो हम सभी भली भाँति परिचित ही हैं | यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा की भले ही धन - दौलत हमारे जीवन मे सबकुछ ना सही पर बहुत कुछ महत्व रखती है, भले ही ये इंसान की तीन बुनियादी ज़रूरतों यथा रोटी, कपड़ा तथा मकान से ज़्यादा ज़रूरी ना हो पर इनसे कम ज़रूरी भी नही है | रोटी, कपड़ा तथा मकान लेने के लिए भी धन की ही आवश्यकता होती है |

लोगो का कहना है की जीवन जीने के लिए धन से ज़्यादा प्यार ज़रूरी है परंतु वहीं धन के अभाव मे मैने बहुत से परिवारों को टूटते हुए देखा है, बच्चों को भूख से बिलखते देखा है | दो वक़्त की रोटी के लिए मजदूरों को पूरे दिन धूप मे कड़ी मेहनत करते देखा है | वैसे तो हम धन के महत्व की तुलना कभी भी प्यार और देखभाल के महत्व से नहीं कर सकते हैं। जब किसी को धन की आवश्यकता होती है, तो उसे प्यार से पूरा नहीं किया जा सकता और यदि किसी को प्यार की आवश्यकता होती है, तो उसे धन से पूरा नहीं किया जा सकता।

आजकल जब सभ्यता का विकास तेजी से हो रहा है और हर कोई पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रहा है, ऐसे समय में हमें वस्तुओं के बढ़ते हुए मूल्य के कारण अधिक धन की आवश्यकता होती है। पहले समय में एक प्रथा प्रचलन में थी जिसे विनिमय प्रणाली कहा जाता था, जिसमें किसी को भी एक वस्तु के बदले में दूसरी वस्तु प्राप्त हो जाती थी हालांकि, अब इस आधुनिक संसार में प्रत्येक वस्तु या चीज को खरीदने के लिए केवल धन की आवश्यकता होती है।

हालांकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि धन हर खुशी प्रदान नही कर सकता लेकिन क्या आप बिना धन के खुश रह सकते हैं? चूंकि धन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, इसलिए आपको खुश रहने के लिए कम से कम धन की आवश्यकता तो होती ही है। यदि आपके पास धन की कमी है तो आपको निराश होने की ज़रूरत नही है, मैं आज आपको ऐसे उपाय बताने जा रहा हूँ जिससे की मा लक्ष्मी आप पर मेहेरबान हो जाएँगी और आपको माला-माल कर देंगी, शर्त बस ये है की आप ये उपाय सही से करें |

आज मैं जो आपको उपाय बताने जा रहा हूँ वो सभी चाँदी से संबंधित हैं तथा चाँदी हर किसी के घर मे आसानी से मिल जाती है तो आपको इन्हें करने मे कोई परेशानी नही आएगी | ज्योतिष में चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र से है। चांदी शरीर के जल तत्व और कफ को नियंत्रित करती है। चांदी के प्रयोग से मन मजबूत और दिमाग तेज होता है। साथ ही चांदी के प्रयोग से चंद्रमा की समस्याओं को शांत किया जा सकता है।

1. पहला उपाय है अधिक से अधिक चाँदी के आभूषनो का प्रयोग करें |


2. दूसरा उपाय है घर मे हो सके तो सारे बर्तन चाँदी के प्रयोग करें अन्यथा कम से कम चाँदी के गिलास मे पानी अवश्य पिए ।


3. तीसरा उपाय है चांदी की कटोरी में चंदन तथा केसर को घिसकर प्रतिदिन अपने मस्तक पर टीका लगाएं । इससे धन के साथ साथ सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त होगी |

4. चौथा उपाय है शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार की रात जब चंद्रोदय हो जाए तो उसके बाद अपने पलंग के चारों कोनों में चांदी की कील ठोक दें। चांदी की कील छोटी-छोटी भी लगाई जा सकती है। इस उपाय से पैसों की समस्याएं दूर होने लगती हैं।


5. यदि आपके पास धन टिकता नहीं है तो महीने के शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर व सिंदूर को साथ रखकर मा लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवाकर अपनी तिजोरी अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें, निश्‍चित ही लाभ होगा।

6. यदि आपका व्यवसाय कम चल रहा है तो महीने के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को पीले कपड़े में थोड़ी सी काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, 1 चांदी का सिक्का व 11 कौड़ियां बांधकर 108 बार इस मंत्र का जप कर अपने कार्य स्थल अथवा दुकान आदि के पवित्र स्थान में रख दें। मन्त्र है "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः"।


7. चांदी की कटोरी में थोड़ा सा सूखा धनिया रखकर उसमें चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखें। इस कटोरी को दुकान या व्यवसायिक स्थल से पूर्व दिशा में रख दें तथा प्रतिदिन प्रात: अगरबत्ती अथवा धूप जलाकर इनका पूजन करें।

प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |


Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page