ग्रहो के उपरत्न भी बना सकते हैं आपको भाग्यशाली तथा शक्तिशाली
- Jyotishacharya Gaurav Singh
- Aug 21, 2020
- 6 min read
ये तो हम सभी जानते हैं की विभिन्न ग्रहो के अपने-अपने विशेष रत्न होते हैं जिन्हें धारण करके हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं तथा रुके हुए अथवा अटके हुए कार्यो को सिद्ध कर सकते हैं | चूँकि कई रत्न महंगे होते हैं इसलिए बहुत से लोग उन्हें धारण नहीं कर पाते हैं | वहीँ दूसरी तरफ उन्ही रत्नो के कुछ उपरत्न भी धरती माँ ने हमें दिए हैं जो की अधिक महंगे नहीं होते हैं, जिन्हें आम आदमी भी धारण कर सकता है |
हो सकता है आप में से कुछ लोग ये सोच रहे हों की ये उपरत्न प्रभावी नहीं होते होंगे तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसा बिलकुल नहीं है | रत्नो अथवा उपरत्नो का प्रभाव अथवा फल इस पर बहुत अधिक निर्भर करता है की क्या आपने इसे किसी अच्छे ज्योतिषी से अच्छे से कुंडली विश्लेषण कराने के बाद ही धारण किया है अथवा ऐसे ही किसी के कहने से अथवा अपने मन्न से धारण कर लिया है दूसरा क्या आपने रत्न अथवा उपरत्न को धारण करने से पहले उसे अच्छे से अभिमंत्रित किया अथवा नहीं ? उपरत्न, रत्नो की तुलना में 70 से 80% तक प्रभावी होते हैं | आप जब भी कोई भी रत्न अथवा उपरत्न खरीदें तो ध्यान रखें की बेचनेवाला विश्वासपात्र होना चाहिए वरना आपके साथ धोखा भी हो सकता है |
ज्योतिषशास्त्र के उपायों में मुख्य रूप से नौ रत्नों का वर्णन किया गया है तो चलिए शुरुआत करते हैं सूर्य से, सूर्य का मुख्य रत्न होता है माणिक्य परन्तु ये रत्न महँगा मिलता है तो आप इसका उपरत्न रक्तमणि अथवा सूर्यमणि अथवा तामड़ी अथवा लालड़ी भी धारण कर सकते हैं | ये भी माणिक्य की ही तरह गहरे गुलाबी से लाल रंग तक का पाया जाता है | यह देखने में कांतियुक्त तथा अपारदर्शी होता है, यदि आपको स्वास्थय में लाभ चाहिए, सरकारी कार्य में लाभ चाहिए, अपने विचारो तथा आभा में शुद्धि चाहिए, अपने पिता के साथ सम्बन्ध अच्छे करने हैं तो आप इसे धारण कर सकते हैं |
चलिए अब बात करते हैं चंद्र की, वैसे तो चंद्र का रत्न मोती महँगा नहीं होता है परन्तु यदि फिर भी किसी परिस्थितिवश आप मोती नहीं धारण कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप गौदन्ती अथवा चंद्रकांत भी धारण कर सकते हैं | ये उपरत्न पारदर्शी ना होकर दूधिया रंग लिए हुए, मुलायम तथा चमकदार होते हैं | यदि आपको अपनी स्मरणशक्ति मजबूत करनी हो,अपना भाग्य संवारना हो, मन्न को प्रसन्नचित्त रखना हो, चिंताओं से मुक्ति पानी हो, अपने गुस्से को शांत करना हो अथवा अपनी माता के साथ सम्बन्ध मधुर करने हो तो आपको ये धारण करना चाहिए |
अब बात करते हैं मंगल की, वैसे तो मंगल का रत्न मूंगा भी महँगा नहीं होता है परन्तु यदि फिर भी किसी परिस्थितिवश आप मूंगा धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप इंद्रगोप अथवा रातरुतवा अथवा लाल हकीक भी धारण कर सकते हैं | ये उपरत्न पारदर्शी ना होकर लालिमा लिए हुए, मुलायम तथा चमकदार होते हैं | यदि आपको अपना मनोबल बढ़ाना हो, आत्मविश्वास बढ़ाना हो, अथवा स्वास्थय लाभ चाहिए हो तो आपको ये धारण करना चाहिए |
अब बात करते हैं बुध की, यदि आप बुध का रत्न पन्ना धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप जबरजद अथवा हरा तुरमली अथवा हरा ओनिक्स भी धारण कर सकते हैं | ये उपरत्न पारदर्शी ना होकर मुलायम तथा चमकदार होते हैं | यदि आपको व्यापार में वृद्धि चाहिए हो, धन दौलत चाहिए हो, नकारात्मक स्वाभाव में कमी लानी हो अथवा बुद्धि तेज़ करनी हो तथा वाक्चातुर्य बढ़ाना हो तो आपको ये धारण करना चाहिए |
अब बात करते हैं देवों के गुरु, बृहस्पति की, यदि आप बृहस्पति का रत्न पुखराज धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप सुनहला अथवा पीला तुरमली अथवा पीला बैरूज भी धारण कर सकते हैं | ये उपरत्न पारदर्शी तथा हलके पीले से संतरी रंग लिए हुए, तथा चमकदार होते हैं | यदि आपको मान सम्मान तथा धन सम्पत्ति बढ़ानी हो, शिक्षण के क्षेत्र में सफलता चाहिए हो, अथवा धार्मिक कार्यो तथा सामाजिक कार्यो में रुचि हो तो आपको ये धारण करना चाहिए |
अब बात करते हैं असुरों के गुरु, शुक्र की, यदि आप शुक्र का रत्न हीरा धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप दूधिया पत्थर अथवा ज़िरकन अथवा अमेरिकन डायमंड भी धारण कर सकते हैं | दूधिया पत्थर सफ़ेद रंग का अपारदर्शी तथा विशेष प्रकार की चमक लिए हुए होता है बाकी उपरत्न हीरे की ही तरह पारदर्शी तथा चमकदार होते हैं, इन्हे आप नकली हीरा कह सकते हैं | यदि आपको सभी सुख सुविधाएं चाहिए हो, विलासिता भरा जीवन चाहिए हो, धन दौलत चाहिए हो, आकर्षण चाहिए हो अथवा पति-पत्नी के बीच रिश्ते मधुर बनाने हो तो आपको ये धारण करना चाहिए |
अब बात करते हैं शनि की, शनिदेव न्याय के देवता हैं, वो आपके कर्मो के अनुरूप फल देते हैं | यदि आप शनि का रत्न नीलम धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप नीली अथवा जमुनिया अथवा कटैला अथवा बिल्लोर अथवा लाजवर्त भी धारण कर सकते हैं | ये सभी चमकीले तथा कठोर होते हैं | यदि आपको सुख संपत्ति चाहिए हो, मानसिक शांति चाहिए हो, धैर्य की कमी हो, स्वाभाव में गंभीरता लानी हो, बुरे सपने आते हो तो आपको ये धारण करने चाहिए |
अब बात करते हैं राहु की, राहु तथा केतु असली ग्रह ना होकर छायाग्रह हैं परन्तु व्यक्ति के जीवन पर ये बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं | वैसे तो राहु का रत्न गोमेद भी अधिक महँगा नहीं होता है परन्तु यदि फिर भी किसी परिस्थितिवश आप गोमेद धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप भूरा अथवा काला हकीक भी धारण कर सकते हैं | ये अपारदर्शी तथा मुलायम होते हैं | यदि आपके पास धन ना रुकता हो, बनते हुए काम बिगड़ जाते हो, भूत प्रेत का भय रहता हो अथवा अचानक कोई परेशानी आ गयी हो अथवा धन का नुक्सान हो गया हो तो आपको ये धारण करने चाहिए |
अब बात करते हैं केतु की, जैसा की मैंने पहले भी बताया है, राहु तथा केतु असली ग्रह ना होकर छायाग्रह हैं परन्तु व्यक्ति के जीवन पर ये बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं | वैसे तो केतु का रत्न लहसुनिया भी अधिक महँगा नहीं होता है परन्तु यदि फिर भी किसी परिस्थितिवश आप लहसुनिया धारण नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप व्याघ्राक्ष अथवा अलक्षेन्द्र भी धारण कर सकते हैं | ये अपारदर्शी तथा मुलायम होते हैं | यदि आपको शोध तथा नए अविष्कार सम्बंधित काम करने हो, भूत प्रेत का भय रहता हो, आँखों तथा श्वास से सम्बंधित रोग को ठीक करना हो अथवा दुर्घटना का भय हो तो आपको ये धारण करने चाहिए |
Note: कोई भी रत्न अथवा उपरत्न धारण करने का निर्णय स्वयं से अथवा किसी मित्र अथवा सम्बन्धी के कहने से ना लें अपितु किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श के बाद ही धारण करें अन्यथा आपको फायदे की जगह नुक्सान भी हो सकता है |
प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |
#Astrology #Jyotish #Astrologer #Jyotishi #AstroGuruji #AstroGurujiGauravSingh #UpRatna #Substitutes #GemstonesSubstitutes #StoneSubstitute #Planets #Grah #GrahUpRatna #GrahRatna #VedicJyotish #VedicAstrology
upratna, upratna stone, all upratna, all upratna list, upratna list, all upratna list in hindi, upratna of manikya, upratna of ruby, upratna of surya, upratna of sun, upratna of panna, upratna of emerald, upratna of budh, upratna of mercury, upratna of pukhraj, upratna of yellow sapphire, upratna of guru, upratna of jupiter, upratna of brahaspati, upratna of heera, upratna of diamond, upratna of shukra, upratna of venus, upratna of neelam, upratna of blue sapphire, upratna of shani, upratna of saturn, upratna of gomed, upratna of hessonite, upratna of rahu, upratna of sapphire, kaunsa upratna, upratn, upratn stone, all upratn, all upratn list, upratn list, all upratn list in hindi, upratn of manikya, upratn of ruby, upratn of surya, upratn of sun, upratn of panna, upratn of emerald, upratn of budh, upratn of mercury, upratn of pukhraj, upratn of yellow sapphire, upratn of guru, upratn of jupiter, upratn of brahaspati, upratn of heera, upratn of diamond, upratn of shukra, upratn of venus, upratn of neelam, upratn of blue sapphire, upratn of shani, upratn of saturn, upratn of gomed, upratn of hessonite, upratn of rahu, upratn of sapphire, kaunsa upratn
Comments