top of page

जानिए आपका रुका हुआ धन आपको कैसे प्राप्त होगा ?


आपका रुका हुआ धन आपको कैसे प्राप्त होगा ?
Astro Guruji Gaurav Singh

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है की हमारी गाढ़ी मेहनत की कमाई किसी बहाने से कोई हमसे ले लेता है और फिर उसे लौटाता नहीं है, अथवा हमने जो काम किया है उस काम का पेमेंट समय से नहीं मिलता। रोज़मर्रा के जीवन में ऐसी बहुत सी समस्याएं हमारे सामने आती हैं जब हमारा ही पैसा हमें या तो समय से नहीं मिल पाता या फिर कभी-कभी तो मिलता ही नहीं है। कुछ दिनों बाद हम निराश होकर उस पैसे को छोड़ ही देते हैं ये सोचकर की अब ये नहीं मिलने वाला अथवा शायद ये मेरी किस्मत में था ही नहीं अथवा शायद अमुक व्यक्ति का हम पर कोई क़र्ज़ था जो इस तरह से हमने चुका दिया।

क्या आपको पता है की इस तरह जो पैसा फंस जाता है, अथवा और धन नहीं आ पाता उसमे कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत हमारी भी लापरवाही होती है? जी हाँ हमारी कुछ ख़राब आदतों की वजह से भी ऐसा होता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने अपने घर का वास्तु अपने ही हाथों जाने-अनजाने में बिगाड़ रखा है तब भी ऐसी समस्यायों का सामना करना पड़ता है। मैं आज आपको उन्ही छोटी-छोटी लापरवाहियों के बारे में ही बताने वाला हूँ जिसकी वजह से हमें ना चाहते हुए भी इस प्रकार के दुःख भोगने पड़ते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ ऐसी अनचाही चीजें आ जाती हैं जिनकी वजह से परिवार को निर्धनता का सामना करना पड़ता है, जैसे की -

1. कबूतर का घोंसला:

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कबूतर का घोंसला अस्थिरता के हालात पैदा करता है और साथ ही निर्धनता को भी आमंत्रण देता है। यदि आपके घर में ऐसा कुछ है तो जल्द से जल्द इसे हटाने का प्रयास करें।


2. मधुमक्खी का छत्ता:

कभी कभी हमारी जानकारी के बिना मधुमक्खी अपना छत्ता हमारे घर में किसी ऐसी जगह बना लेती है जहाँ पर हमारी नज़र नहीं पड़ती। मधुमक्खी का डंक तो वैसे ही खतरनाक होता है, लेकिन घर में इसका बनाया हुआ छत्ता नकारात्मक परिणाम भी देता है। घर के किसी भी हिस्से में इसकी मौजूदगी एक अशुभ संकेत है।

3. मकड़ी का जाल:

घर में मकड़ी का जाल बुनना दुर्भाग्य की निशानी है। इसे जल्द से जल्द हटवाएं और आगे से ऐसा ना हो इसके लिए घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।


4. टूटा हुआ शीशा:

घर में टूटा हुआ शीशा ना सिर्फ वास्तु के नियमों के विरुद्ध है बल्कि ये पूरे प्रभाव के साथ नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने के लिए रास्ता भी देता है तथा साथ ही साथ धन का नाश भी करता है।

5. दीवारों पर निशान:

यदि आपके घर की दीवारों पर निशान पड़ गए हैं, उनकी पपड़ी उतरने लगी है अथवा रंग उड़ गया है तो जल्द से जल्द उसे ठीक करवाएं। यह दुर्भाग्य और निर्धनता को आकर्षित करते हैं।


6. पानी का टपकना:

अगर आपके घर के किसी भी नल्के अथवा टंकी में से पानी टपकता है तो इसका आश्य है कि आपके घर से धन का अत्याधिक व्यय हो रहा है। इन्हें हमेशा बंद रखें और टंकियों में से पानी का टपना ठीक करवाएं।

7. छत पर गन्दगी तथा कबाड़:

अकसर घरों में छत का उपयोग बेकार पड़े सामान को रखने के लिए किया जाता है। लेकिन ऐसा करना धन के आगमन के लिए बाधक साबित होता है। छत हमेशा साफ रखने का प्रयत्न करना चाहिए।


8. घर में बेकार पड़ा बिजली का सामान:

अगर बिजली का कोई सामान कार्यरत नहीं है अथवा खराब है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं अथवा घर से बाहर कर दें। तथा जो सामान बेकार पड़ा है इस आशा में कि किसी ना किसी दिन काम में आएगा,उसे भी घर से बाहर कर दें।

9. सूखे फूल:

घर की सजावट के लिए कभी सूखे फूलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि आपको फूल पसंद हैं तो हमेशा प्राकृतिक खुशबूदार फूलों को ही घर में रखें अन्यथा धन की कमी हमेशा बनी रहेगी।


10. सूखी पत्तियां:

यदि आपके घर में लगे पौधों पर सूखी पत्तियां नजर आने लगी है तो उनकी कटाई करने में समय ना लगाएं। घर में लगे पौधों को हमेशा हरा-भरा रखें।

ये उपाय आपके घर में धन का प्रवेश करने का मार्ग तो खोलेंगे ही साथ ही बाधाओं को भी समाप्त करेंगे।


प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ।

Commentaires


Post: Blog2_Post
bottom of page