top of page

वास्तु के ये उपाय भर देंगे आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ !!

आज कल के भागदौड़ भरे आधुनिक जीवन में जिस घर में हम निवास करते हैं, वहां वास्तु के नियमों का पूर्णतः पालन कर पाना संभव प्रतीत नहीं हो पाता, परन्तु फिर भी हर व्यक्ति मन्न ही मन्न में चाहता है की वह अपने निवास स्थान पर वास्तु के सभी नियमों को लागू कर सके जिससे की उसके घर में सुख-शांति, प्रगति, खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य तथा मान-सम्मान आ सके। मैं यहाँ कुछ ऐसे ही वास्तु शास्त्र के सूत्र आपको बताने जा रहा हूँ जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां ला सकते हैं।


  • पहला सूत्र आपके घर की दिशा से सम्बंधित है, आदर्श तौर पर आपके घर का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर अथवा उत्तर-पूर्व में होना चाहिए । पश्चिम, दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पश्चिम द्वार भी ठीक है । किंतु दक्षिण अथवा दक्षिण-पश्चिम में मकान का प्रवेश द्वार नहीं होना चाहिए ।


  • दूसरा सूत्र है की आपके घर के प्रवेशद्वार के सामने खंभा, कुआँ, बड़ा पेड़, मोची की दुकान, बड़ा पत्थर, किसी भी तरह की रुकावट अथवा गैर क़ानूनी व्यवसाय करने वालों की दुकान नहीं होनी चाहिए।


  • तीसरा सूत्र है की घर के मुखिया का शयनकक्ष दक्षिण-पश्चिम दिशा अथवा नैऋत्य कोण में होना चाहिए । मेहमानो को इस शयनकक्ष का उपयोग नहीं करने देना चाहिए ।


  • चौथा सूत्र है की आपके शयनकक्ष में मंदिर अथवा पूजा घर नहीं होना चाहिए, यदि जगह की असुविधा हो तो छोटे बच्चे अथवा बुजुर्ग व्यक्ति यहाँ सो सकते हैं।


  • पाँचवा सूत्र है की आपका मंदिर अथवा पूजा घर उत्तर-पूर्व में होना चाहिए, ये ईशान कोण होता है इसलिए भगवान की पूजा अर्चना के लिए ये सर्वाधिक उपयुक्त दिशा होती है । देवघर इस तरह बैठाएं कि पूजा करने वाले का मुंह पूर्व की ओर एवं देवी-देवताओं के मुंह पश्चिम की ओर हों।


  • छठा सूत्र है की आपके घर के दरवाजे एक कतार में दो से अधिक नहीं होने चाहिए । घर में दरवाजों की संख्या सम अर्थात 2, 4, 6, 8 अथवा 12 होनी चाहिए यदि यह संख्या विषम अर्थात 1, 3, 5 अथवा 7 हो तो एक दरवाजा कम करें अथवा एक दरवाजा अधिक बनवाएं । आपके घर की खिड़कियां भी सम संख्या में ही होनी चाहिए ।


  • सातवां सूत्र है की जिस भी भूखंड पर आपका घर बना हुआ हो अथवा नया घर बनवाना हो, वह भूखंड चौकोर अथवा आयताकार होना चाहिए, तिरछा, टेढ़ा-मेढ़ा अथवा अन्य आकर का भूखंड अशुभ होता है।


  • आठवां सूत्र है की घर लेते अथवा बनवाते समय जिस भूखंड का चयन करें, उसके आस-पास के रास्ते भी देखें । यदि भूखंड के उत्तर, पूर्व अथवा उत्तर-पूर्व में रास्ते हों तो मकान के लिए अच्छा होता है।


  • नवां सूत्र है की जल का स्रोत, स्विमिंग पूल अथवा धरती के नीचे पानी की टंकी हमेशा उत्तर-पूर्व में ही रखें । छत पर पानी का भण्डारण आप दक्षिण-पश्चिम अथवा नैऋत्य कोण में कर सकते हैं ।


  • दसवां सूत्र है की उत्तर तथा पूर्व दिशाओं में अत्यधिक खुला स्थान अथवा खाली भूमि छोड़ें, तथा घर में कुछ स्थान पर कच्ची भूमि भी हो तो अच्छा है ।


  • ग्यारवाँ सूत्र है की आपके घर की रसोई दक्षिण-पूर्व दिशा अथवा आग्नेय कोण में होनी चाहिए, दूसरा विकल्प है की आप रसोई उत्तर-पश्चिम दिशा अथवा वायव्य कोण में रखें । खाना बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए ।


  • बारहवाँ सूत्र है की अतिथियों का कमरा मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम दिशा अथवा वायव्य कोण में होना चाहिए । यदि कुमारी कन्या इस कमरे का उपयोग शयनकक्ष के रूप में करे तो उसका विवाह समय रहते हो जायेगा । वास्तु शास्त्र के नियम तो और भी बहुत सारे हैं, बाकी नियम फिर कभी बताऊंगा ।


प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |



वास्तु, vastu, vaastu, वास्तु टिप्स, vastu tips, vaastu tips, best vastu, best vaastu, best vastu tips, best vaastu tips, best vastu tips in hindi, best vaastu tips in hindi, vastu shastra, best vaastu shastra, vastu upaay, vaastu upaay, best vastu upaay, best vaastu upaay, vastu upay, vaastu upaay, best vastu upay, best vaastu upay, vastu dosh, vaastu dosh, वास्तु दोष, vastu remedy, vastu remedies, vaastu remedy, vaastu remedies, sabse achche vastu upaay, sabse achche vaastu upaay, sabse achche vastu upay, sabse achche vaastu upay, vastu shastra for home, vaastu shastra for home, vastu shastra for house, vaastu shastra for house, best vastu shastra tips for home, best vaastu shastra tips for home, best vastu shastra tips for house, best vaastu shastra tips for house, best vastu home design, best vaastu home design, best vastu consultant, best vaastu consultant, best vastu consultant in india, best vaastu consultant in india, best vastu plans, best vaastu plans, best vastu plans for home, best vaastu plans for home, best vastu plans for house, best vaastu plans for house, best vastu plans for office, best vaastu plans for office, best vastu expert, best vaastu expert, best vastu expert in india, best vaastu expert in india

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page