top of page

जानिए कुंडली के कौनसे घर अथवा भाव आपकी एजुकेशन के बारे में बताते हैं?

Janiye kundali ke kaunse ghar athwa bhaav aapki education ke baare me batate hain?

यदि आप ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि पढाई लिखाई को कुंडली के कौनसे भाव अथवा घरों से देखा जाता है तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे हैं । मैं यहाँ आपको बहुत ही आसान तरीके से समझाने जा रहा हूँ की आप अपनी अथवा किसी अपने की पढाई लिखाई से सम्बंधित सभी जानकारियां कुंडली से किस प्रकार से देख सकते हैं । इस लेख को पढ़ने के बाद आप किसी की भी कुंडली देख कर सही से उसकी पढाई से सम्बंधित बातें बता पाएंगे चाहे वो ये हो की अमुक जातक कितनी पढाई करेगा, उसकी पढाई का स्तर क्या होगा, पढाई में किसी तरह की कोई रुकावट तो नहीं, उच्च शिक्षा पा सकेगा, आदि ।

किसी व्यक्ति की शिक्षा को दूसरे, चौथे, पांचवे , नवें तथा ग्यारहवें घर से देखा जाता है, इनमे से चौथा, पांचवा, तथा ग्यारहवां घर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपके मन्न में ये सवाल आ रहा होगा की यही घर क्यों? इसे ऐसे समझिये की दूसरा घर संचित शिक्षा तथा धन का होता है, चौथा घर माता का होता है तथा ये तो हम सभी जानते हैं की किसी भी बच्चे की पहली टीचर उसकी माँ ही होती है इसलिए ये भाव शिक्षा की दृष्टि से प्रमुख है, पांचवा घर बुद्धिमत्ता, रचनात्मकता, तथा आकर्षण का होता है, नवां घर उच्च शिक्षा तथा भाग्य का होता है तथा ग्यारहवां घर लाभ तथा फायदे का होता है

अब यदि ऊपर बताये गए घरों में कोई पाप ग्रह अथवा दुष्ट ग्रह बैठ गया तो शिक्षा में बाधा आना निश्चित है तथा यदि इन भावों में अच्छे अथवा शुभ ग्रह बैठ जाते हैं तो शिक्षा में रुकावट नहीं आएगी तथा जातक पढाई में अच्छा होगा। मैं आपको यहाँ ये भी स्पष्ट बताना चाहता हूँ की कौन-कौन से ग्रह शुभ तथा कौन-कौन से ग्रह अशुभ माने जाते हैं सूर्य, चंद्र, बृहस्पति, मंगल तथा बुद्ध पढाई के दृष्टिकोण से शुभ ग्रह होते हैं वहीँ शुक्र, शनि, राहु तथा केतु पाप ग्रहो की श्रेणी में आते हैं।

कुंडली द्वारा किसी जातक की पढाई की विवेचना करते समय इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए की हालाँकि 2, 4, 5, 9, 11 घरों में शुभ ग्रह बैठे हो परन्तु यदि उनपर किसी पापी ग्रह की दृष्टि पड़ेगी तो उनके फलों की शुभता में कमी आना स्वाभाविक है। कुंडली द्वारा शिक्षा का अध्ययन किसी के द्वारा निर्धारित करना इतना भी आसान नहीं है इसमें अंतिम उत्तर देने के लिए ज्योतिष में बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है। आपको यह भी देखना होगा कि कुंडली में भले ही शिक्षा के घरों में शुभ ग्रह बैठे हो परन्तु कहीं वो ग्रह कमजोर तो नहीं हैं।

प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |


2件のコメント


Nisha Gupta
Nisha Gupta
2020年5月11日

best

いいね!

Udita Goyal
Udita Goyal
2020年5月11日

Nice

いいね!
Post: Blog2_Post
bottom of page