Janiye saal 2020 aapke liye numerology/ank-shastra ke hisaab se kaisa rahega?
- Gaurav Singh
- Jun 19, 2020
- 6 min read
आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ सभी राशि वाले जातको के लिए साल 2020 कैसा रहने वाला है, किसको अच्छे फल मिलेंगे तथा किसे समस्याएं आ सकती हैं। अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की तरह ही एक विज्ञान है जिसके द्वारा भूत, वर्तमान, भविष्य के बारे में जाना जा सकता है तथा भविष्यवाणी की जा सकती है। इसे बहुत से लोग अंक शास्त्र के नाम से भी जानते हैं। अंक ज्योतिष में गणित के कुछ विशेष नियमो को ध्यान में रखते हुए जातक के विषय में चिंतन किया जाता है। हमारे ब्रह्माण्ड में उपस्थित सभी 9 ग्रहो पर किसी न किसी देवता का अधिपत्य होता है तथा अंक ज्योतिष में हर ग्रह को एक अंक निर्दिष्ट किया गया है।
जिस प्रकार से हमारे ब्रह्माण्ड में उपस्थित ग्रह नक्षत्र हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं उसी प्रकार से अंक भी हमारे जीवन पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। अंक शास्त्र में जातक की जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक निर्धारित किया जाता है तथा जन्मतिथि में स्थित सभी अंको का अंक ज्योतिष के नियमो के अनुसार विश्लेषण किया जाता है तथा उसपर आधारित भविष्यवाणी की जाती है। मैं जानता हूँ आप बहुत ही उत्सुक होंगे ये जाने के लिए कि साल 2020 आपके जीवन में क्या क्या अनुभव लाने वाला है। मैं अब जो भी बताने जा रहा हूँ ये आपकी जन्मतिथि पर आधारित है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी जन्मतिथि के अनुसार अपना मूलांक निकालना होगा।
जैसा कि हम सभी लोग देख ही रहे हैं कि किस तरह से कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में विनाश फैला रखा है तथा इसकी वजह से कितने ही लोगो को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ गया है। अब हम ये समझने कि कोशिश करते हैं कि इसी साल ये महामारी क्यों आयी, किसी और साल क्यों नहीं आयी, इसके लिए हमें 2020 के सभी अंको को आपस में जोड़कर उसका मूलांक निकलना होगा जैसे कि 2+0+2+0=4 । 4 अंक राहु का होता है इसलिए ये कहना गलत न होगा कि इस साल राहु का प्रभाव सर्वाधिक रहेगा। आइये अब समझते हैं कि राहु क्या है तथा उसका गुण-धर्म क्या है, राहु जो कि एक पाप ग्रह है, वो एक छलावा है, इसे एक तरह से भ्रम उत्पन्न करने वाला, खतरनाक, दहशत फ़ैलाने वाला, सूर्य और चंद्र को ग्रहण लगाने वाला, अचानक अपने फल देने वाला बड़ा जल्लाद कह सकते हैं। ये विष फ़ैलाने वाला ग्रह है जिसका रंग नीला-कला है। हम राहु के स्वाभाव को देखते हुए समझ सकते हैं इसी साल ये महामारी पूरे विश्व में क्यों फैली।
अपना मूलांक निर्धारित करने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि में से जन्मदिन को लेकर उसके अंको को आपस में जोड़ना होता है जब तक कि वो केवल एक ही अंक का ना रह जाये, उदहारण के लिए यदि आपकी जन्मतिथि 20-03-1990 है तो आपका मूलांक होगा 2+0=2 । यदि आपका जन्मदिन सिर्फ एक ही अंक वाला है जैसे कि 5 तो आपको कुछ करने कि ज़रूरत नहीं है, 5 ही आपका मूलांक है। मूलांक का निर्धारण करने के लिए आपको महीने और साल कि चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है।
> मूलांक 1 वाले: ये अंक सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है। इनके लिए साल 2020 अनुकूल नहीं रहने वाला है, क्यूंकि राहु सूर्य को ग्रहण लगाते हैं तथा उनकी शक्ति को कम करते हैं। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव होने कि सम्भावना है जिसे दूर करने का आपको भरसक प्रयास करना चाहिए। इनकी वित्तीय स्थिति भी ख़राब रहने वाली है। अत्यधिक बड़बोलेपन से आपको बचना है जोकि आपके लिए हितकर रहेगा । आपके पिता का स्वास्थय आपकी चिंता का कारण बन सकता है।
> मूलांक 2 वाले: ये अंक चंद्र का प्रतिनिधित्व करता है। इनके लिए भी साल 2020 अनुकूल नहीं रहने वाला है, क्यूंकि राहु चंद्र को भी ग्रहण लगाते हैं तथा उनकी शक्ति को कम करते हैं। इनकी तरल संपत्ति (रोज़मर्रा के खर्चे के लिए धन) में भी कमी आएगी तथा इसी वजह से मन्न बैचैन रहेगा तथा तनाव कि स्थिति बानी रहेगी। इन्हें भावुकता से निकलकर व्यवहारिकता कि तरफ बढ़ना होगा तभी मानसिक रूप से शांति मिलेगी । इन्हें अपने बच्चों का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा अन्यथा वे गलत संगती में पड़ सकते हैं। आपकी माता का स्वास्थय आपकी चिंता का कारण बन सकता है।
> मूलांक 3 वाले: ये अंक बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करता है। इनके लिए भी साल 2020 अनुकूल नहीं रहने वाला है, क्यूंकि राहु तथा बृहस्पति आपस में शत्रु हैं जिसकी वजह से जातक अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग ना करते हुए दिमागी तौर पे भ्रमित रहेंगे । इन्हें विशेषतौर पर अपने कार्यक्षेत्र तथा दाम्पत्य जीवन पर ध्यान देने कि ज़रूरत है। अपने काम पे पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित रखें अन्यथा आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आपके दादा का स्वास्थय आपकी चिंता का कारण बन सकता है।
> मूलांक 4 वाले: ये अंक राहु का प्रतिनिधित्व करता है, सही मायने में साल 2020 आपका साल है क्यूंकि दोनों का ही मूलांक 4 बनता है इसलिए इनके लिए साल 2020 अच्छा रहने वाला है। मूलांक 4 वाले जातक लीक से हटकर चलना पसंद करते हैं तथा अपनी तरह से जीवन यापन करना चाहते हैं, यही खूबी आपके लिए काफी प्रसिद्धि लेकर आएगी किन्तु आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि अति किसी भी चीज़ की ठीक नहीं होती। इन्हें इस साल तरक्की मिलने कि सम्भावना है तथा सर्वत्र इनको आदर सत्कार मिलेगा। ये साल आपको ऊंचाइयों पर ले जायेगा, प्रत्येक क्षेत्र में आपको आशातीत सफलता मिलने कि सम्भावना है इसकी साथ आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। यदि आप राजनीति, कानून अथवा गुप्तचर सेवाओं से सम्बंधित हैं तो ये साल आपके लिए विशेशफलदायी रहने वाला है।
> मूलांक 5 वाले: ये अंक बुद्ध का प्रतिनिधित्व करता है, ये साल इनके लिए अनुकूल रहने वाला है क्यूंकि बुद्ध और राहु आपस में मित्रता का भाव रखते हैं। आपको धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे तथा आपके व्यापर में वृद्धि होने की सम्भावना है। कार्य क्षेत्र में इनकी स्थिति में सुधार आएगा तथा इनका जीवन संतुलित बना रहेगा, ये जातक वैसे भी अपनी बुद्धि तथा विवेक का इस्तेमाल करके स्थिति को अपने पक्ष में बना लेने में सक्षम होते हैं। ये इस साल अपने परिवार को अधिक समय दे पाएंगे तथा भावनात्मक रूप से सभी से अच्छे से जुड़ पाएंगे।
> मूलांक 6 वाले: ये अंक शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है, ये साल इनके लिए भी अनुकूल रहने वाला है क्यूंकि शुक्र और राहु आपस में मित्रता का भाव रखते हैं। इस साल इनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी इनके खर्चे जिनकी वजह से ये कभी कभी व्यथित भी हो जायेंगे परन्तु आमदनी भी बढ़ेगी जिससे स्थिति संतुलन में आ जाएगी। इन्हें अपने प्रेम प्रसंगो में सावधान रहने की ज़रूरत है क्यूंकि वैसे तो शुक्र और राहु मित्र हैं परन्तु जैसे की राहु का स्वभाव है वो भ्रम पैदा करते हैं जिससे रिश्तो में मनमुटाव आ सकता है। जो जातक नौकरी अथवा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये साल शुभ रहने की आशा है।
> मूलांक 7 वाले: ये अंक केतु का प्रतिनिधित्व करता है, ये साल इनके लिए भी अनुकूल रहने वाला है क्यूंकि राहु और केतु एक ही शरीर के अंग हैं, जहाँ राहु सिर का प्रतिनिधित्व करते हैं वही केतु धड़ का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये जातक मिटटी का भी सोना बनाने में सफल रहेंगे अर्थात जिस काम में भी ये हाथ डालेंगे उसमे सफलता मिलेगी । यदि आप ज़रूरतमंदो की सेवा से सम्बंधित कुछ काम करते हैं तो आपको इस साल विशेष ख्याति मिलने की सम्भावना है। इनका व्यापर भी अच्छा फल देगा तथा दाम्पत्य जीवन भी अच्छा चलेगा। जो जातक अध्यात्म से जुड़े हैं उनके लिए भी ये साल विशेष रूप से अच्छे फल देने वाला रहेगा, उन्हें अच्छे अनुभव मिलेंगे तथा किसी मनवांछित गुरु से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
> मूलांक 8 वाले: ये अंक शनि का प्रतिनिधित्व करता है, ये साल इनके लिए भी अनुकूल रहने वाला है क्यूंकि शनि और राहु की भी आपस में मित्रता है, इनकी चुनौतियों से झूझने की क्षमता इनको कई अवसर प्रदान करेगी जिससे इनको अच्छे समाचार मिलने की सम्भावना है। इन जातको का अपने पारिवारिक रिश्तो पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत होगी, कंही कोई रिश्तेदार किसी बात से रुष्ट ना हो जाये इसका ध्यान रखना होगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले जातको के लिए भी ये साल अच्छे समाचार देने वाला है। इन्हें कहीं से अचानक धन प्राप्ति भी हो सकती है।
> मूलांक 9 वाले: ये अंक मंगल का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु राहु तथा मंगल की शत्रुता होने का कारण ये साल इन्हें साधारण फल देने वाला रहेगा। इन्हें कई अवसर मिलेंगे परन्तु ये इन पर ही निर्भर करेगा कि ये उन अवसरों का लाभ उठा पाते हैं कि नहीं। इन्हें किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचना होगा अर्थात धैर्य और संयम का परिचय देना होगा तभी इनके काम बन पाएंगे अन्यथा आर्थिक तौर पर परेशानी हो सकती है। दाम्पत्य जीवन में इनकी अहम् कि मनोवृत्ति टकराव का कारण बन सकती है इसलिए सावधान रहने कि ज़रूरत है।
Best Gemstones :-
पुखराज (Yellow Sapphire): https://amzn.to/2zmlJgX
माणिक्य (Ruby): https://amzn.to/2zoo7E5
मोती (Pearl): https://amzn.to/35MUiZG
पन्ना (Emerald): https://amzn.to/2yGpOwv
मूंगा (Coral): https://amzn.to/3dq60Ms
नीलम (Blue Sapphire): https://amzn.to/2yxnxDZ
हीरा (Diamond): https://amzn.to/2zni8zm
गोमेद (Hessonite): https://amzn.to/2A7Z748
लहसुनिया (Cat's Eye): https://amzn.to/2LaBpX
प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, ये था मेरा ज्योतिष से सम्बंधित एक और विषय पर लेख, यदि आप ज्योतिष के किसी और विषय पर जानकारी पाना चाहते हैं तो कमेंट में लिखकर मुझे बताइये, मैं निश्चित तौर पर उस विषय पर लेख लिखूंगा | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि भविष्य में मैं आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |
#Bhavishya #Saal2020 #Year2020 #Corona #Covid19 #Rahu #Numerology #AnkShastra #Moolank #Astrology #Jyotish #Prediction #AstroGuruji #AstroGurujiGauravSingh
निशा जी धन्यवाद आपका
bhot achhi jankari di h Guru ji aapne