top of page

जानिए शनि देव की साढ़े साती में क्या उपाय करें ?

जानिए शनि देव की साढ़े साती में क्या उपाय करें ?

शनि देव वैसे तो न्याय के देवता हैं परन्तु जब इनकी साढ़े साती शुरू होती है (जो कि साढ़े सात साल चलती है) तो ये जातक के लिए बहुत सारी समस्याएं लेकर आती है जो कि ठीक भी है क्यूंकि हमसे जाने अनजाने बहुत से गलत कर्म हो जाते हैं उन्ही गलत कर्मो कि सजा जातक को शनि देव कि साढ़े साती में भुगतनी पड़ती है | परेशानियां कई तरह कि आ सकती हैं जैसे कि वित्तीय, स्वास्थ्य सम्बंधित, वैवाहिक, पारिवारिक, मान सम्मान सम्बंधित, तनाव, आदि | शनि देव साढ़े साती के दौरान जातक से बहुत परिश्रम करवाते हैं तब थोड़ा फल देते हैं जिससे जातक को अपने जीवन से निराशा होने लगती है |


जहाँ एक ओर शनि देव जातक से कठोर श्रम करवाते हैं वही दूसरी तरफ उसके लिए सफलता के नए द्वार भी खोल देते हैं इसलिए साढ़े साती को सदैव नकारात्मक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए | शनि देव आपके संयम की परीक्षा लेते हैं जिसके फलस्वरूप जातक और निखर जाता है | यदि आप शनि देव कि साढ़े साती से परेशान हैं तो शनि देव को प्रस्सन करने के लिए आप ये निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं - 1. कम से कम 43 हफ्तों तक लगातार शाम के समय शनि देव के मंदिर में जाकर माथा टेकें तथा उन्हें काले तिल, सरसो का तेल अर्पित करें व सरसो के तेल का दीपक जलाएं |


2. हनुमानजी कि पूजा अर्चना करने से भी शनि देव की दी हुई दिक्कतों में कमी आती है इसलिए हर मंगलवार हनुमानजी को चोला तथा प्रसाद चढ़ाएं व लोगो में वितरित करें | 3. "ॐ प्राम प्रीम प्रोम सह शनिश्चराय नमः" की प्रतिदिन एक माला का जाप करें |

4. शनिवार को तेल का दान मांगने वाले को करें परन्तु याद रखें आपको उसे बुलाना नहीं है यदि वह स्वतः आपके पास मांगने आता है तो ही दान दें |


5. नारियल, बादाम, तथा काले छाते का दान किसी गरीब को करें |


6. काले कुत्ते की सेवा करें | 7. शनिवार को व्रत रखें |


8. भिखारी को काली उरद की दाल दान करें | 9. मांस मदिरा का सेवन न करें |


10. पीपल के पेड़ में प्रतिदिन जल चढ़ाएं |

प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, ये था मेरा ज्योतिष से सम्बंधित एक और विषय पर लेख, यदि आप ज्योतिष के किसी और विषय पर जानकारी पाना चाहते हैं तो कमेंट में लिखकर मुझे बताइये, मैं निश्चित तौर पर उस विषय पर लेख लिखूंगा | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया like करके तथा ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा |




1 Comment


Udita Goyal
Udita Goyal
May 11, 2020

like it sir

Like
Post: Blog2_Post
bottom of page