किन ग्रहो के कुपित होने से कौन से रोग होते हैं ?
- Jyotishacharya Gaurav Singh
- Mar 26, 2020
- 3 min read
Updated: Apr 24, 2021
किन ग्रहो के कुपित होने से कौन से रोग होते हैं ?

आइये आज हम समझते हैं कि कौनसे ग्रहो के कुपित होने से कौन से रोग होते हैं ?
ये तो हम सब अच्छे से जानते और समझते हैं किआरोग्यम्परमं सुखम्, जिसका अर्थ है स्वस्थ्य होना ही प्राणी का सर्वोत्तम सुख है |
किसी भी जीवित इंसान का न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी स्वस्थ होना बहुत महत्वपूर्ण है | मैंने अक्सर जातको में ये पाया है कि वे बाहरी तौर पर तो बिलकुल स्वस्थ दिखते है परन्तु बहुत सी उलझनें, समस्याएं उन्हें मानसिक तौर पर लगातार परेशान करती रहती है जिनके चलते कोई न कोई मानसिक बीमारी उस व्यक्ति को धीरे धीरे अपनी गिरफ्त में ले लेती है और उस इंसान को पता तक नहीं चलता | अब वो व्यक्ति ये समस्याएं (टेंशन, स्ट्रेस, आदि) किसी के साथ साझा भी नहीं कर पता और अंदर ही अंदर घुलता रहता है |
मैंने बहुत से व्यक्तियों की कुंडलियों का गहन अध्ययन करके ये समझा है कि कहीं न कहीं ग्रहो, नक्षत्रो तथा उपनक्षत्रों के प्रभाव के कारण ही वो व्यक्ति शारीरिक अथवा मानसिक रूप से बीमार हो जाता है । यहाँ पर ज्योतिष शास्त्र का एक और बहुत ही बढ़िया आयाम हमारे सामने आता है कि ज्योतिष विज्ञान सिर्फ और सिर्फ समस्याओं अथवा कारणो को ही व्याख्यान नहीं करता अपितु उन समस्याों को दूर करने हेतु विशेष उपायो का भी वर्णन करता हैं ।
लाल किताब के उपायों को भली भाँती करवा कर किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ एवं निरोग किया जा सकता है । एक तरह से देखा जाये तो लाल किताब के अंदर हर राशि, हर लग्न के जातको के लिए महत्वपूर्ण उपाय वर्णित हैं जो उन व्यक्तिों को सम्पूर्ण आरोग्य जीवन का वरदान देती है।
आइये देखते हैं कि हमारी कुंडली के कौन से योग हमें बीमार बनाते हैं - मुख्यतः जातक के 6ठे घर से बीमारी के लक्षणों को पहचाना जाता है, वहां कौनसी राशि है तथा वहां कौन कौन से गृह बैठे हैं तथा वहां बैठे गृह यदि किसी पाप गृह की द्रष्टि में आएंगे तो जातक को कोई न कोई बीमारी ज़रूर होगी ।
> यदि 6ठे घर में सूर्य देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को हड्डियों तथा आँखों की समस्या देंगे | > यदि 6ठे घर में चंद्र देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को मानसिक, रक्त, दिल तथा गुर्दे की समस्या देंगे |
> यदि 6ठे घर में बुद्ध देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को चर्म रोग, कान, हाथ, नर्वस सिस्टम, फेफड़ों से सम्बंधित समस्या देंगे | > यदि 6ठे घर में मंगल देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को जिगर, गर्भ, मांसपेशियों, तथा नाक से सम्बंधित समस्या देंगे |
> यदि 6ठे घर में बृहस्पति देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को गला, रक्त धमनियों, जाँघों तथा अग्नाशय से सम्बंधित समस्या देंगे |
> यदि 6ठे घर में शुक्र देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को छाती, जनांग, त्वचा, आदि से सम्बंधित समस्या देंगे |
> यदि 6ठे घर में शनि देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को घुटने, मल-मूत्र, अपेंडिक्स, बाल, नाखून, तथा दांतो से सम्बंधित समस्या देंगे | > यदि 6ठे घर में राहु देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को नशा, सिर, मानसिक, कुष्ट रोग, कैंसर, आदि समस्या देंगे |
यदि 6ठे घर में केतु देव किसी परिस्थितिवश अशुभ फल दे रहे हो तो जातक को तनाव, एलर्जी, इन्फेक्शन्स, तथा पाँव से सम्बंधित समस्या देंगे |
प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |
#Astrology #Jyotish #Astrologer #Jyotishi #AstroGuruji #AstroGurujiGauravSingh #ChandraGrahan #SuryaGrahan #UpchayaChandraGrahan #UpchayaGrahan #VedicJyotish #VedicAstrology
देखिए निकिता जी सिर के कारक सूर्य होते हैं, यदि सूर्य आपकी कुंडली मे कुपित होंगे तो वो सिर का दर्द देंगे, ये भी हो सकता है की सूर्य को राहु का ग्रहण लग रहा हो | शत प्रतिशत सही से तो मैं आपकी कुंडली देखने के उपरांत ही बता पाऊँगा अट आपसे निवेदन है की अपनी जन्म तिथि, जन्म समय तथा जन्म स्थान की जानकारी मुझे दे |
main ye janna chahti hoon ki mujhe itna jyada sir me dard kyu rehta hai jiski wajah se main koi kaam theek se nahi kar pati???? aapka article achcha laga to aapse poochne ki sochi bataiye
jab koi ghar khali hota hai to wo apna effect nahi deta hai. par yahan par check kar lena chahiye ki gochar me to koi grah nahi aa gaya us ghar me. agar gochar me koi grah us ghar me aa jata hai tab dekhna hota hai ki kis grah ki us par drishti pad rahi hai.
Agar 6th ghar khali ho to kya hota hai?