कुंडली मे सोए हुए ग्रह को किस ग्रह से जागते है ?
- Jyotishacharya Gaurav Singh
- Jul 24, 2020
- 2 min read
कुंडली मे सोए हुए ग्रह को किस ग्रह से जागते है ?

ज्योतिष मे सुप्त ग्रह यानी सोया हुआ ग्रह उसे कहते हैं जो पूर्ण फल ना दे रहा हो | जब किसी भाव मे कोई ग्रह हो तथा उसके ठीक सामने वाले भाव मे यदि कोई ग्रह ना हो तो वो घर सोया हुआ कहलाएगा | सभी ग्रह वैसे तो अपनी अपनी आयु में स्वतः जागृत हो जाते हैं परंतु जरूरत पड़ने पर उन्हें उपायो के द्वारा जगाया जा सकता है जिस प्रकार हमें जरूरत पड़ने पर नींद में सोये हुये व्यक्ति को ना चाहते हुए भी जगाना पड़ता है अन्यथा नींद पूरी होने पर तो जागना ही है |
> प्रथम भाव के मालिक मंगल है तथा ये सूर्य का पक्का घर हैं तथा सूर्य ही यहाँ उच्च के होते हैं इसलिए इस घर को जगाने के लिये सूर्य की सहायता लेनी होगी | > द्वितीय भाव के मालिक शुक्र है तथा ये बृहस्पति का पक्का घर है, परंतु यहाँ चंद्र उच्च के होते हैं इसलिए इस भाव को जगाने के लिए चंद्र की सहायता लेनी होगी | > तृतीय भाव के मालिक बुध है तथा ये मंगल का पक्का घर है, परंतु यहाँ राहु उच्च के होते हैं इसलिए इस भाव को जगाने के लिये राहु की सहायता लेनी होगी |
> चतुर्थ भाव के मालिक चंद्र है तथा ये चंद्र का ही पक्का घर है, परंतु यहाँ ब्रहस्पति उच्च के होते हैं इसलिए इस भाव को जगाने के लिये ब्रहस्पति की सहायता लेनी होगी | > पंचम भाव के मालिक सूर्य है तथा ये ब्रहस्पति का पक्का घर है, परंतु यहाँ उच्च का कोई ग्रह नही होता इसलिए इस भाव को जगाने के लिये ब्रहस्पति की सहायता लेनी होगी | > शष्टम भाव के मालिक बुध है तथा ये बुध तथा केतु का पक्का घर है, तथा यहाँ बुध उच्च के होते हैं इसलिए इस भाव को जगाने के लिये बुध की सहायता लेनी होगी |
> दशम भाव के मालिक शनि है तथा ये शनि का ही पक्का घर है, परंतु यहाँ मंगल उच्च के होते हैं इसलिए इस भाव को जगाने के लिये मंगल की सहायता लेनी होगी | > एकादश भाव के मालिक शनि है तथा ये ब्रहस्पति का पक्का घर है, परंतु यहाँ उच्च का कोई ग्रह नही होता इसलिए इस भाव को जगाने के लिये ब्रहस्पति की सहायता लेनी होगी | > द्वादश भाव के मालिक ब्रहस्पति है तथा ये ब्रहस्पति तथा राहु का पक्का घर है, परंतु यहाँ शुक्र उच्च के होते हैं इसलिए इस भाव को जगाने के लिये शुक्र की सहायता लेनी होगी |
इस जानकारी के साथ जिस भी भाव का ग्रह आपको जगाना हो उसे आप उपर बताए गये ग्रह की सहयता से जगा सकते हैं |
प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |
Comentarios