top of page

लोषु ग्रिड के द्वारा अपनी ताक़त और कमज़ोरियाँ कैसे पता करें?

Loshu Grid
Loshu Grid Explained

सबसे पहले हम ये समझने की कोशिश करते हैं की लोषु ग्रिड आख़िर है क्या? लोषु ग्रिड, न्यूमरॉलजी मे उपयोग किया जाने वाला एक टूल है जिसमे एक (3 x 3) का चोकोर बक्सा होता है अर्थात उसमे 9 खाने होते हैं तथा हर एक खाने को एक विशिष्ट अंक इस तरह से निर्दिष्ट किया गया होता है की उस ग्रिड की किसी भी पंक्ति अथवा स्तंभ के अंकों को यदि आप आपस मे जोड़ेंगे, जब तक की एकल अंक नही बच जाता, तो आप पाएँगे की सबका जोड़ अंक 6 ही आएगा. हर खाने मे एक अलग अंक होता है अर्थात कोई भी अंक पुनरावरत्त नही होता| लोषु ग्रिड मे 3 पंक्ति तथा 3 स्तंभ होते हैं, जिन्हें अलग-अलग तल भी कहा जाता है| इस ग्रिड से किसी भी व्यक्ति के स्वाभाव के बारे मे बहुत हड्द तक पता किया जा सकता है. आप अपनी लोषु ग्रिड बनाते समय अपनी जन्मतिथि मे से उन-उन अंकों को अपनी ग्रिड मे लिख लें जो-जो अंक आपकी जन्मतिथि मे उपस्थित हैं| यदि कोई अंक आपकी जन्मतिथि मे 2 अथवा 3 बार पुनरावरत्त हो रहा है तो उसके अनुसार ग्रिड मे उतनी बार वो अंक लिख दें|

> आइए अब समझते हैं सभी पंक्ति तथा स्तंभ मे अंक होने का क्या अर्थ होता है| पूर्व निर्धारित लोषु ग्रिड की पहली पंक्ति मे 4, 9 तथा 2 अंक होते हैं, जिसे मानसिक तल कहते हैं, इसका अर्थ ये है की यदि आपकी लोषु ग्रिड मे ये तीनो अंक उपस्थित हैं तो आप मेधावी, बुद्धिमान, सृजनशील, कल्पनाशील, अंतर्ज्ञानी तथा प्रखर बुध्धि वाले होंगे, तथा आप नैतिकता से हर बात के बारे मे विचार करने वाले होंगे| आप थोड़े भावुक भी होंगे परंतु आपके जीवन मे कभी भी वित्तीय संकट नही आएगा| आप अच्छे व्यस्थापक, प्रेरक, अनुशासन प्रिय, व्यावहारिक तथा दृढसंकल्पी सिध्ध होते हैं| आप दूर-दर्शी भी होते हैं और योजना बनाने मे निपुण होते हैं|

> पूर्व निर्धारित लोषु ग्रिड की बीच वाली पंक्ति मे 3, 5 तथा 7 अंक होते हैं, जिसे भावुक तल कहते हैं, इसका अर्थ ये है की यदि आपकी लोषु ग्रिड मे ये तीनो अंक उपस्थित हैं तो आप उपस्थित, संवेदनशील, रूमानी, देखभाल करने वाले, स्वप्नद्रष्टा तथा हास्यकर होंगे| आप सृजनशील, जिन्दादिल भी होंगे| आप किसी को भी आसानी से समझा कर राज़ी कर सकते हैं जिससे की आप अच्छे सेल्स मॅनेजर तथा वक्ता बन सकते हैं| आप अपने दिमाग़ से ज़्यादा दिल की सुनकर निर्णय लेते हैं|

> पूर्व निर्धारित लोषु ग्रिड की आख़िरी पंक्ति मे 8, 1 तथा 6 अंक होते हैं, जिसे व्यावहारिक तल कहते हैं, इसका अर्थ ये है की यदि आपकी लोषु ग्रिड मे ये तीनो अंक उपस्थित हैं तो आप बहुत कर्मठ, हमेशा पैसे के बारे में सोचने वाले, आकर्षक, तर्क संगत तथा अच्छे पर्यवेक्षक होंगे| आप अपने काम मे जितनी ज़्यादा मेहनत करेंगे उतने ही अच्छे फल आपको प्राप्त होंगे| आपको अक्सर आपकी मेहनत के फल देर से मिलेंगे, पर इससे आपको निराश नही होना है|

> पूर्व निर्धारित लोषु ग्रिड मे पहले स्तंभ मे 4, 3 तथा 8 अंक होते हैं, जिसे मनन तल कहते हैं, इसका अर्थ ये है की यदि आपकी लोषु ग्रिड मे ये तीनो अंक उपस्थित हैं तो आप काफ़ी सृजनशील, अंतर्ज्ञानी, व्यावहारिक तथा कर्मठ होंगे, आपका हँसमुख तथा जिन्दादिल स्वाभाव किसी को भी प्रभावित कर सकेगा| आपका दिमाग़ वित्त-संबंधी मामलों मे बहुत तेज़ होगा| आप बहुत बड़े व्यवसायी बनने की क़ाबलियत रखते हैं, बस सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है की आप कितनी मेहनत करते हैं| आप योजना बनाने मे निपुण होते हैं तथा राजनीतिक क्षेत्र भी आपके लिए अच्छा विकल्प है|

> पूर्व निर्धारित लोषु ग्रिड मे बीच वाले स्तंभ मे 9, 5 तथा 1 अंक होते हैं, जिसे इच्छाशक्ति तल कहते हैं, इसका अर्थ ये है की यदि आपकी लोषु ग्रिड मे ये तीनो अंक उपस्थित हैं तो आप बहुत ही दृढसंकल्पी होंगे तथा आपकी इच्छाशक्ति बहुत प्रबल होगी| जो काम आप शुरू करेंगे उसे ख़त्म करके ही दम लेंगे| लगन के साथ काम करना आपका जुनून होगा| आपके स्वभाव मे एक ख़ास बात और होगी की आप अपने से पहले अपने सम्प्रदाय अथवा समाज अथवा देश अथवा विश्व के लाभ के बारे मे सोचेंगे तथा उस दिशा मे काम भी करेंगे| इसलिए आपको NGO मे काफ़ी रूचि रहेगी तथा आपका राजनीतिक क्षेत्र की तरफ भी झुकाव रहेगा|

> पूर्व निर्धारित लोषु ग्रिड मे आख़िरी स्तंभ मे 2, 7 तथा 6 अंक होते हैं, जिसे क्रियाशील तल कहते हैं, इसका अर्थ ये है की यदि आपकी लोषु ग्रिड मे ये तीनो अंक उपस्थित हैं तो आप अपने विचारों को कर्म मे आसानी से परिवर्तित कर सकेंगे| आप अविलंब निर्णय लेने वाले होंगे तथा आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होंगे| आप हमेशा सकारात्मक सोच लेकर चलते हैं तथा जल्दी हार नही मानते| आप भावुक और कल्पनाशील भी होंगे जो की अपनी कल्पना को वास्तविकता मे परिवर्तित करने की हिम्मत रखते हैं|

लोषु ग्रिड के पूर्व निर्धारित अंकों के अनुसार आपकी अपनी लोषु ग्रिड मे जो-जो अंक उपस्थित हैं, चाहे वो किसी भी पंक्ति अथवा स्तंभ मे हो, तो वो आपकी ताक़त हैं तथा जो अंक आपकी लोषु ग्रिड मे से गायब हैं वो आपकी कमज़ोरियाँ हैं| आप अनुपस्थित अंकों को अपने जीवन मे किसी भी तरह से जोड़कर के अपनी कमियों को दूर कर सकते हैं|

प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like () करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |


2 Comments


Sunita Singh
Sunita Singh
Jul 20, 2020

very very nice

Like

Lalita Singh
Lalita Singh
May 11, 2020

WONDERFUL INFO

Like
Post: Blog2_Post
bottom of page