ये काम कर लिया तो सुसाइड अथवा आत्महत्या का विचार कभी मन्न में नहीं आयेगा
- Jyotishacharya Gaurav Singh
- Oct 9, 2020
- 4 min read
जैसा की हमने अभी कुछ दिनों पहले देखा एक ख्याति प्राप्त हिंदी सिनेमा जगत के उभरते हुए गुणी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन अथवा तनाव के चलते आत्महत्या कर ली, अब सवाल ये उठता है कि क्या तनाव अथवा डिप्रेशन अथवा टेंशन अथवा एंग्जायटी इतने गंभीर रोग हैं की इनकी वजह से कोई मनुष्य सुसाइड तक कर सकता है? इसका उत्तर है जी हाँ बिलकुल, ये चरम सीमा का कदम उठा सकता है। आज हम इसी तनाव अथवा डिप्रेशन को समझने की कोशिश करेंगे तथा इससे बचने का तरीका तलाश करेंगे।
मानसिक तनाव आज एक बहुत ही भयानक बीमारी का रूप ले चुकी है, कुछ सालो पहले तक ये बीमारी कभी सुनने में नहीं आती थी, वही बीमारी अब मनुष्य की जान तक ले रही है, वही जान जो भगवान की मनुष्य को सर्वोत्तम देन है। आज हम कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर को लेकर परेशान हैं परन्तु यदि हम विश्व के आंकड़े उठा कर देखें तो पाएंगे कि तनाव के कारण होने वाली मृत्यु दर इससे भी कहीं अधिक है। डिप्रेशन का रोगी कई स्तर पर झूझता है - मानसिक, शारीरिक, तथा सामाजिक।
मनुष्य ऊपर से तो ठीक लगता है परन्तु अंदर ही अंदर डिप्रेशन उसे खोखला बना देता है, उसकी आतंरिक स्थिति बहुत दयनीय हो जाती है। समस्या और तब बढ़ जाती है जब वो अपने मन्न की बात किसी से साझा नहीं कर पाता तथा अंदर ही अंदर घुटता रहता है तथा एक दिन तंग आकर वो अपने प्राण त्याग देता है। अब हम ये भी समझने की कोशिश करते हैं कि इन मानसिक बीमारियों के लक्षण क्या होते हैं?
रात में जल्दी नींद ना आना, पूरे दिन व्यर्थ की चिंता में दिमाग का घोड़े की तरह दौड़ते रहना, मन्न उदास रहना, कभी भी ख़ुशी का एहसास ना होना, कहीं भी आने जाने का मन्न ना करना, किसी से मिलने का अथवा बात करने का मन्न ना करना, दुनिया नश्वर लगना तथा कोई भी अपना ना लगना, ये सब डिप्रेशन अथवा तनाव की तरफ इशारा करते हैं।
उसकी इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है ये उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि उसे इस मानसिक अवसाद से बाहर निकालना महत्वपूर्ण है। उसके परिवार तथा दोस्तों का ये परम कर्त्तव्य है कि उसकी परेशानी तथा उसके मौन को समझे तथा उसे अवसाद से बाहर निकलने में सहायता करें। आपको अपने परिवार के सदस्य अथवा मित्र की मानसिक स्थिति का ध्यान रखना पड़ेगा तथा उस के अनुरूप ही कार्य करना पड़ेगा अन्यथा सुशांत सिंह राजपूत की तरह वो मनुष्य भी आपको बिना बताये कहीं दूर चला जायेगा जहाँ से वापिस आना मुमकिन ना होगा।
आइये अब इस स्थिति को हम ज्योतिष के दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करते हैं, ये तो हम सभी भली भाँती जानते हैं की सौर मंडल के 9 ग्रह हमारे जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डालते हैं तथा हमारी कुंडली में 12 भाव होते हैं। 9 ग्रहो में से एक महत्वपूर्ण ग्रह है चंद्र, जो की मनुष्य की मानसिक स्थिति को नियंत्रित करता है तथा कुंडली का 6ठे, 8वें तथा 12वें भाव रोग, ऋण तथा मृत्यु देते हैं। अब यदि इन 6 , 8 अथवा 12 भावों का सम्बन्ध किसी भी तरह से चंद्र से बन जाता है तो मनुष्य को मानसिक समस्या अवश्य होगी ही होगी। इसके कारण मनुष्य को डिप्रेशन, एंग्जायटी, डायबिटीज, हाई अथवा लो ब्लड प्रेशर तथा हृदय रोग हो सकता है। अब हमने ये तो समझ लिया की ये समस्याएं होती किसकी वजह से हैं अब हम इन समस्यायों से बचने तथा उसका उपचार कैसे हो इसका चिंतन करेंगे।
जीवन में कोई भी कभी भी डिप्रेशन से घिर सकता है। यह कोई बीमारी नहीं है, सिर्फ बदलती परिस्थितियों के दबाव का असर है। किसी भी विपरीत परिस्थिति जैसे प्यार में दिल का टूटना, असफल विवाह, आर्थिक अस्थिरता, मनचाहा करियर ना बना पाना या किसी प्रिय की मृत्यु आदि के कारण भी व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है। पर जहां समस्या है, वहां समाधान भी है।
समाधान के तौर पर बस आपको अपने चंद्र को मजबूत करना है, अब आपके मन्न में आएगा की वो कैसे करेंगे, चिंता मत कीजिये मैं आपको अब वही बताने जा रहा हूँ -
हमेशा चांदी के गिलास में पानी पीजिये
शिवजी की पूजा आराधना कीजिये तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाइये
मैडिटेशन कीजिये
योग तथा प्राणायाम से भी डिप्रेशन दूर करने में मदद मिलती है
5. अपने किसी भी प्रिय व्यक्ति से अपने दिल की बात खुलकर साझा कीजिये, ये मत सोचिये की वो क्या सोचेगा अथवा और कोई क्या सोचेगा
6. प्रतिदिन कम से कम 5 मिनट तक ॐ का उच्चारण कीजिये
7. ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नमः की प्रतिदिन 1 माला अवश्य करें
8. अपनी कनिष्ठा में मोती धारण कीजिये, पर इससे पहले किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श ले लें
प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया Like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा Share करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि मैं भविष्य में आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ।
#Suicide #Aatmhatya #Khudkashi #NoLife #KillSelf #Depression #Tension #Anxiety #BloodPressure #HighBP #LowBP #MentalInstability #ExtremeStep #Extremism #Upaay #Remedy #Moon #Chandra #Astrology #Jyotish #BestAstrologer #NakshatraNadiJyotish #NadiJyotish #PredictiveAstrology #AstroGuruji #AstroGurujiGauravSingh #VedicJyotish #VedicAstrology #Numerology #RamalShastra
Comments