जानिए रत्नो से कैसे आप अपना जीवन आसान बना सकते हैं ?
- Jyotishacharya Gaurav Singh
- May 8, 2020
- 4 min read
रत्न क्या होते हैं ? जिन्हें हम मूल्यवान पत्थर के रूप में जानते है वो रत्न बहुत ही सावधानी और बारीकी से तराश कर बनाये गए खनिज क्रिस्टल होते है। ये रत्न, ज्योतिषीय उपायों के तौर पर जातक को विभिन्न ग्रहों की बाधाओं से मुक्ति दिलाने में एक सशक्त समाधान सिद्ध होते है जिससे कि जातक के जीवन में सुख समृद्धि आ सके। रत्न ना सिर्फ ग्रहो से सम्बंधित बाधाओं को कम करते हैं अपितु ये जातक के अच्छे ग्रहो को और शक्तिशाली बनाते हैं |
विभिन्न रत्नो का महत्व: मंत्रोचारण द्वारा सिद्ध तथा ऊर्जावान रत्न बहुत ही शक्तिशाली एवं कीमती पत्थर होते हैं जो कि आपकी अंतरात्मा को आध्यात्मिक संदर्भ में ऊपर उठाने से जुड़े लाभ प्रदान करते हैं तथा वित्तीय एवं करियर आदि में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान करते है, ये रत्न पारिवारिक सुख-शांति प्रदान करने वाले भी होते हैं । यहां बताये गए कुछ सबसे शक्तिशाली रत्न हैं, जिनके साथ जुड़ा हुआ इनका महत्व आपको यह समझने में सहायक होगा कि कौनसा रत्न आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है जो आपकी विकट स्थितियों को सकारात्मक रूप से परिवर्तित कर सके।
जानिए कौनसा रुद्राक्ष आपके लिए कैसे फायदेमंद है ? - Click Here
i) माणिक्य (रूबी): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ माणिक्य रत्न जातक कि कुंडली में सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है तथा पहनने वाले को अपने आत्मविश्वास, नेतृत्व की गुणवत्ता, वित्तीय स्थिति के साथ-साथ सामाजिक दायरे में मान-सम्मान बढ़ाने तथा जीवन में शांति और समृद्धि प्राप्त करने में मदद करता है। ii) मोती (पर्ल): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ असली मोती जातक कि कुंडली में चंद्र का प्रतिनिधित्व करता है | मोती पहनने से जातक को सकारात्मक लाभ प्राप्त होते है जैसे कि मन की शांति, निर्णय लेने का कौशल, रचनात्मकता को बढ़ावा तथा समृद्धि, वित्त और विकास में वृद्धि।
जानिए शनिदेव कि साढ़ेसाती मे क्या उपाय करें - Click Here iii) मूंगा (कोरल): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ असली मूंगा रत्न जातक कि कुंडली में मंगल का प्रतिनिधित्व करता है जो कि पहनने वाले के लिए बहुत सारे सकारात्मक लाभ प्रदान करता है जैसे कि आत्म-विश्वास में वृद्धि, मंगल कार्यो में वृद्धि, निर्णय लेने कि क्षमता तथा आपके माता-पिता के साथ आपके धन, स्वास्थ्य और सौहार्दपूर्ण संबंधों में वृद्धि।
iv) पन्ना (एमराल्ड): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ पन्ना जातक कि कुंडली में बुद्ध का प्रतिनिधित्व करता है, यह रत्न सर्वाधिक शक्तिशाली रत्नों में से एक है। यह जातक को बहुत से लाभ प्रदान करता है जैसे कि बुद्धिमत्ता में वृद्धि, वाक्-कौशल में वृद्धि, कोई भी ज्ञान जल्दी ग्रहण करने कि क्षमता में वृद्धि, पढाई में आने वाली रुकावटों को दूर करता है आदि |
v) पुखराज (सफायर): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ पुखराज जातक कि कुंडली में बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करता है जो कि रत्न जातक को सकारात्मक सोच प्रदान करता है, समृद्धि के स्तर को बढ़ाता है तथा तेज स्मृति का आशीर्वाद देता है। यह विवाहित दंपत्ति को बच्चा होने में मदद करता है, और पहनने वाले को आध्यात्मिक रूप से उनके मानसिक विवेक को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, पुखराज पहनने से आपकी धार्मिक आस्था भी मजबूत होती है।
vi) हीरा (डायमंड): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ हीरा जातक कि कुंडली में शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है तथा यह सबसे कीमती पत्थरों में से एक है। हीरा जातक की कुंडली में शुक्र को मजबूत करने की शक्ति रखता है । इसके अलावा जातक को वित्तीय विकास, संपत्ति, खुशहाल विवाहित जीवन, फलदायी करियर तथा रचनात्मकता में सुधार के संदर्भ में लाभान्वित करता है।
vii) नीलम (ब्लू सफायर): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ नीलम जातक कि कुंडली में शनि का प्रतिनिधित्व करता है तथा इसके लाभ हैं उपयुक्त निर्णय लेने का कौशल, स्थिर करियर की वृद्धि, सामाजिक दायरे में प्रतिष्ठा तथा विकास की प्राप्ति। व्यवसाय और व्यक्तिगत जीवन में समृद्धि भी इस पत्थर के साथ बेहतर होती है।
viii) गोमेद (हेसोनाइट): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ गोमेद जातक कि कुंडली में राहु का प्रतिनिधित्व करता है जो कि जातक को समृद्धि, मजबूत वित्तीय स्थिति और व्यवसाय में सफलता के साथ-साथ सामाजिक दायरे में प्रतिष्ठा में लाभान्वित करता है। यदि आप जीवन में निराशा के नकारात्मक पड़ाव से गुजर रहे हैं तो गोमेद धारण करें, यह आपकी मनः स्थिति सकारात्मक बनाने में सहायता करेगा।
xi) लहसुनिया (कैट्स ऑय): ऊर्जावान तथा सिद्ध किया हुआ लहसुनिया जातक कि कुंडली में केतु का प्रतिनिधित्व करता है जो कि जातक को इन सबमे लाभान्वित करता है - आत्मविश्वास को बढ़ाना, बाधाओं को दूर करना, जीवन में अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए बेहतर अंतर्दृष्टि, माता-पिता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध तथा अच्छी वित्तीय स्थिति |
जानिए आपकी कुंडली के दशमेश कैसे प्रभावित करते हैं आपका करियर तथा प्रोफेशन - Click Here
कभी-कभी ये भी देखने में आता है कि जातक कि वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वो महंगे रत्न धारण कर सके, इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है | रत्नो के उप-रत्न भी होते है जो कि असली रत्नो जितने प्रभावशाली तो नहीं होते परन्तु जातक के गृह का काफी हद तक बल प्रदान कर सकते है | कुछ वृक्षों कि जड़ें भी रत्न के विकल्प के तौर पर धारण कि जा सकती है परन्तु उनकी ताक़त उप-रत्नो के सामान अथवा उनसे कम होती है |
Best Gemstones :-
पुखराज (Yellow Sapphire): https://amzn.to/2zmlJgX
माणिक्य (Ruby): https://amzn.to/2zoo7E5
मोती (Pearl): https://amzn.to/35MUiZG
पन्ना (Emerald): https://amzn.to/2yGpOwv
मूंगा (Coral): https://amzn.to/3dq60Ms
नीलम (Blue Sapphire): https://amzn.to/2yxnxDZ
हीरा (Diamond): https://amzn.to/2zni8zm
गोमेद (Hessonite): https://amzn.to/2A7Z748
लहसुनिया (Cat's Eye): https://amzn.to/2LaBpX
प्रिय पाठको, मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, ये था मेरा ज्योतिष से सम्बंधित एक और विषय पर लेख, यदि आप ज्योतिष के किसी और विषय पर जानकारी पाना चाहते हैं तो कमेंट में लिखकर मुझे बताइये, मैं निश्चित तौर पर उस विषय पर लेख लिखूंगा | यदि आपको मेरे लेख पसंद आ रहे हैं तो कृपया like (♡) करके तथा ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरा उत्साह वर्धन कीजियेगा जिससे कि भविष्य में मैं आपके साथ और अधिक ज्योतिष सम्बंधित जानकारी साझा कर सकूँ |
#Ratn #Astrology #Jyotish #Grah #Gems #NavGrah #GemStones #Astrologer #Planets #Rashi #Zodiac #2020 #Year2020 #AstroGuruji #AstroGurujiGauravSingh
Comments